सीतारामडेरा पुलिस की कार्रवाई पर ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ दो धराए

जमशेदपुर : ब्राउन शुगर के नशे ने आज शहर के सैकड़ो युवकों को अपनी चपेट में ले रखा है । कई जिंदगियाँ तबाह हो रहीं हैं । खास कर शहर के स्लम इलाकों में एक रैकेट द्वारा इसका कारोबार ढर्राले से चल रहा है । पहले युवा इसका शिकार होते हैं फिर अपने नशे की पूर्ति के लिए खुद ब्राउन शुगर का व्यापार करने लगते हैं । कई बार नशे की हालत में चोरी ,छिनताई जैसी आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते हैं । ऐसे में शहर में ब्राउन शुगर का बढ़ता व्यापार शहर के लिए बहुत बड़ा खतरा है । इस दिशा में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । सोमवार को सीतारामडेरा पुलिस ने कल्याण नगर विशाल होटल के पास से इंदिरा नगर निवासी गौरव कुमार राम को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर एवम एक मोटर साइकिल के साथ तथा बिरसा नगर जोन नंबर 04 निवासी किशन कर्मकार को 10 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया है ।पु0अ0नि0 अभिनंदन कुमार के आवेदन के आधार पर सीतारामडेरा थाना कांड सं0 92/23 दिनाक 29/05/23 धारा 17-21–22-29 एन डी पी एस एक्ट कायम कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।