बर्मामाइंस पुलिस की त्वरित करवाई से 4 मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत 23 मई, मंगलवार को बर्मामाइंस निवासी 40 वर्षीय कपूरा हेम्ब्रम के द्वारा अपने घर तथा आस-पड़ोस के घरों से मोबाइल एवं रुपए की चोरी होने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था । जिसके आधार पर कांड संख्या 29/23 की धारा 457, 380 IPC के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए चार मोबाइल बरामद कर कांड के अभियुक्त ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 25 वर्षीय मो० साकिब अली एवं कपाली निवासी 23 वर्षीय मो० मकसूद उर्फ बदरू को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।