बीपीएल श्रेणी में अमीरों के बच्चों को मिल रहा लाभ ,गरीब बच्चे रह जा रहें वंचित , विभाग कराए जांच – आजसू छात्र संघ
जमशेदपुर : आजसू कोल्हान कमिटी के अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात किया और बताया कि आरटीई के तहत बीपीएल श्रेणी के छात्रों को शैक्षणिक लाभ नहीं मिल रहा है । नतीजतन समाज से आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं । जो परिवार सब्जी बेचता ,जो परिवार रोजाना मजदूरी करता है, वैसे परिवार के छात्रों के का नामांकन निजी विद्यालय में आरटीई के तहत न उनके शिक्षा के अधिकार का हनन करना है। जमशेदपुर के जितने भी निजी विद्यालय है जहां आरटीई के तहत नामांकन होता है वहाँ भौतिक सत्यापन की आवश्यकता है ताकि गरीब परिवार के छात्रों को उसका हक मिल सके । हेमंत पाठक ने कहा जहां 25% सीट रिजर्व है फिर भी पूरे सीट पर लॉटरी नहीं करके कुछ सीटों को बचाकर रखा जा रहा । जिसका मकसद साफ-साफ समझा जा सकता है। जो सभी तरह से परिपूर्ण है वैसे लोगो के बच्चे भी आरटीई के माध्यम से मुफ्त की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस तरफ के लोगो की जांच होनी चाहिए । प्रतिनिधि मंडल में कोल्हान के अध्यक्ष हेमंत पाठक ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बाहती, कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश महतो, शैलेश आनंद सिंह, शिव कुमार,युवराज सिंह कपिलदेव महतो ईत्यादि उपस्थित थे।