समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पानी की समस्याओं को लेकर पेयजल विभाग से मुलाकात की
जमशेदपुर : सोमवार को समाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पानी की समस्याओं को लेकर पेयजल विभाग से मुलाकात की ।
उत्तरी सरजामदा और मध्य गदडा पंचायत में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पानी की लीकेज की समस्याओं, पानी की नियमित सप्लाई नहीं होने की समस्या, पानी के नए कनेक्शन की समस्या को लेकर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को अवगत कराया । साथ ही विभिन्न स्थानों पर लीकेज के कारण हो रही बर्बादी की जानकारी दी । प्रतिनिधि मंडल ने नए कनेक्शन की सूची भी सौंपा । कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो जी ने 15 दिनों के भीतर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में समाजिक सेवा संघ अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत,सुनिल गोराई,सोनू श्रीवास्तव, राजेश मुंडा,लाल बहादुर खंडय, छोटे सरदार आदि मौजूद रहे।