कांड्रा-चौका मार्ग पर हाइवा -ट्रक की सीधी टक्कर में दोनों चालकों की मौत
कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है । भीषण सड़क हादसों में हर रोज जान गवा रहें लोग बावजूद इसके ना तो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहें , ना ही ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग हादसों को रोकने का कोई ठोस व्यवस्था कर पा रही है। नतीजतन हर दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। खासकर कांड्रा- चौका, कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार की सुबह कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर काली मंदिर से पहले हाईवा संख्या JH05BY- 6953 और ट्रक संख्या JH05CM- 7606 के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा और ट्रक के परखच्चे उड़ गए ।
इस जबर्दस्त टक्कर में हाइवा और ट्रक दोनों के चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। दोनों वाहनों के चालकों का शव गाड़ियों में ही फंस गया । शवों को निकालने का प्रयास जारी है। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार बालू लदा हाईवा चौका से कांड्रा की ओर आ रही थी और ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रही थी। इसी दौरान रघुनाथपुर काली मंदिर के समीप दोनों में जोरदार टक्कर हो गई ।