मोटर साइकिल की चोरी में दो को भेजा जेल
जमशेदपुर : 15 मई को प्रवीर शीट अपनी मोटर साइकिल JH05CJ7888 की चोरी के संबंध में सीतारामडेरा थाने में एक लिखित आवेदन दिया था। इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 79/2023 दिनांक 15/05/2023 धारा 379 भा द वि दर्ज किया गया था । रविवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सागर कुमार शर्मा, पिता अशोक शर्मा, पता आदर्श नगर थाना सीतारामडेरा एवम चंदन साव, पिता दिलीप साव, पता ग्वाला बस्ती, थाना सिदगोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त से हीरो स्पलेंडर प्लस JH05CJ7888 बरामद किया गया है । इसके अलावा चार अन्य मोटर साइकिल के कागजात उक्त दोनों अभियुक्त से पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।