लक्ष्मी नगर स्थित बीएन ड्रग हाउस परिसर में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
जमशेदपुर: रविवार को आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से जेमको स्थित लक्ष्मी नगर बजरंगी बागान मेन रोड बी एन ड्रग हाउस परिसर में निशुल्क मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कई लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि कुल 218 लोगों की हिमोग्लोबिन , शुगर (मधुमेह) , थायराइड , ब्लड प्रेशर , वजन , सामान्य रोग, ऑडी जोन स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक के ऑडियोलॉजिस्ट मनीष यादव सहित आंखों की जांच हिमालय ऑप्टिकल के विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल आई एग्जामिनेशन किया गया। जरूरतमंद मरीजों को बीएन ड्रग हाउस के रितेश कुमार की ओर से निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गयी।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कैप्टन मनीष कुमार , अरका जैन ऑप्टोमेट्री विभाग के सर्बोजित गोस्वामी एवं जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने संयुक्त रूप से रिबन (फीता) काटकर किया। मौके पर टीएमएच के ऑप्टोमेट्रिस्ट हेड खुशबू मिश्रा , अविनाश यादव कौशल किशोर सिंह , गौतम कुमार , दिनेश , तेजस , रितेश कुमार , कविता , कंचन सिंह , अमन राज इत्यादि उपस्थित थे।