जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर में शुक्रवार शाम दो पक्षों मे जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई । इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए । घायलों में भाजपा कार्यकर्ता रमेश विश्वकर्मा के पिता एवं भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । मामले की शिकायत लेकर वे सीतारामडेरा थाना पहुंचे । पुलिस तत्काल घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आई जहाँ उनका इलाज चल रहा है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनका जमीन छाया नगर बस स्टैंड जाने वाली रोड के किनारे बर्निंग घाट के पास है जहाँ उनका परिवार 35 वर्षो से रह रहा है और उसी जगह उनका एक दुकान भी है जहाँ वे अपने पिता के साथ काम करते हैं । कुछ लोगो द्वारा उनके जमीन को कब्जाने की कोशिश पिछले कुछ वर्षो से की जा रही है । इसे लेकर उनके पिता श्याम नारायण विश्वकर्मा ने कई बार प्रशासन की मदद भी ली है । उन्होने कोर्ट का भी सहारा लिया और मामला कोर्ट मे अब भी चल रहा है । विगत 5 मई को उनके पिता श्याम नारायण विश्वकर्मा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को एक इंफोरमेट्री सीतारामडेरा थाना में जमा करने की सूचना दी । जिसमे उन्होने पूर्व में भी दुलाल भुईया के नाम से इंफोरमेट्री सूचना संख्या- 2963/2022 दायर करने का जिक्र किया था । उन्होने यह भी जिक्र किया था कि धीरेंद्र साहू द्वारा उन्हे लगातार बताया जा रहा कि दुलाल भुईया ने 30 फीट जमीन मुझे बिक्री किया है जिसमे आपका भी 9 फीट जमीन आ रहा है । उन्हे कहा गया था कि जब 30 फीट मे कोई निर्माण होगा तो आपका भी 9 फीट जमीन तोड़कर बनाएँगे । इस बात को लेकर मेरा परिवार डरा, सहमा और परेशान था । आगे रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि आज शाम धीरेंद्र साहू के भाई बिपिन साहू नशे के हालत मे आकर मेरे पिता को पीटने लगे और मारपीट की घटना को अंजाम दिया । जिसके बाद हमने घटना कि जानकारी सीतारामडेरा थाना को दिया ।