राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की परीक्षा में जमशेदपुर के छात्रों ने लहराया परचम
जमशेदपुर : कल रात्रि 18 मई बुधवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (पीजी) का रिजल्ट जारी किया गया । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक, संचार, वस्त्र और आईटी एकीकृत (अनुभवात्मक) डिजाइन के लिए बेहतरीन शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह DPIIT, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक वैधानिक संस्थान है।
आरुषि रितिका- AIR 2 |
प्रदीपतो चक्रवर्ती- AIR 5 |
इस वर्ष ‘डिजाइनर नेक्सस साकची’ के विद्यार्थी आरुषि रितिका ने ऑल इंडिया रैंक 2 और प्रदीपतो चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया रैंक 5 लाकर शहर और प्रदेश का मान बढ़ाया है । मिली जानकारी के अनुसार NID के पूरे भारत में तीन सेंटर हैं जो कि अहमदाबाद , बेंगलुरु एवं गांधीनगर में स्थित है । NID (पीजी) में तीन राउंड परीक्षा ली जाती है उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है, इसमें पहला राउंड ‘प्रेलीम’ के नाम से जाना जाता है जबकि दूसरा राउंड ‘स्टूडियो टेस्ट’ और तीसरा राउंड ‘जीडी पीआई’ होता है। NID (पीजी) में हर ब्रांच में मात्र 15 सीट रहती है और इतने कम सीट होने के बावजूद टॉप फाइव में आना यहाँ के विद्यार्थीयों के लिए बहुत सम्मान की बात है इस मौके पर डिजाइनर नेक्सस के निर्देशक अनंत कुमार ने दोनों विद्यार्थीयों को बधाई दिया एवं उनके अग्रिम स्वर्णिम भविष्य की कामना भी की ।