बिरसानगर थाना की त्वरित कार्रवाई पर 48 घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ 4 गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 4 आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप स्थित एक घर से पीतल एवं कांसे के बर्तन चोरी की घटना हुई थी । जिसके उपरांत बिरसानगर थाना कांड संख्या 53/2023 दर्ज कर सहायक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया । जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर गुप्त सूचना के आधार पर जो नंबर 5 गिट्टी मशीन के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया । जिनमें अभिषेक तिर्की, राहुल मुखी, अजय मुखी उर्फ गेंडा तथा मुखिया शर्मा को नशा पान करते हुए पकड़ा गया । बिरसानगर पुलिस द्वारा गहराई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा जोन नंबर 4 स्थित फैक्ट्री के पास एक घर से चोरी किए गए पीतल एवं कांसे के बर्तन की बात बताई गई । जिसकी निशानदेही पर चोरी की गई पीतल एवं कांसे के बर्तन को बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया । जिसके पश्चात सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बिरसानगर क्षेत्र के विभिन्न घरों में रात्रि मे चोरी करने की बात को स्वीकार किया है । मिली जानकारी के अनुसार सभी गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदी है । नशे के लिए ही चोरी किया करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों में से राहुल मुखी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है जोकि सिदगोड़ा थाना कांड संख्या 128/22 तथा बिरसानगर थाना कांड संख्या 106/22 दर्ज है । इस दौरान छापेमारी दल में मुख्य रूप से पुलिस अपर निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रभात कुमार, अभय कुमार सिंह, दीपक कुमार दास, नवल किशोर दास, नकुल शर्मा, पवन कुमार सिंह, सतवन सिंह गगराई एवं हवलदार रत्नाकर महतो इत्यादि मौजूद थे ।