जमशेदपुर : राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 17 मई से
इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन और ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज आगामी राष्ट्रीय नेत्रहीन महिला और पुरुष के फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस टूर्नामेंट के निदेशक जगन्नाथ बेहरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर नेत्रहीन पुरुष सातवें और महिला तीसरे संस्करण के तहत चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन जमशेदपुर स्थित टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आगामी 17 मई से 20 मई तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 12 राज्यों के टीमों की भाग लेने की संभावना है ।
जोनल स्तर पर संपन्न हुए प्रतियोगिता के उपरांत हर जॉन से तीन-तीन टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है । टीमों के आवासन की व्यवस्था जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित चेशायर होम और जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 230 महिला और पुरुष खिलाड़ी, 20 तकनीकी अधिकारी और 50 सहयोगी अधिकारी सहित कुल 280 सदस्य उपस्थित होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारत की चारों क्षेत्रीय टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस पूरे टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर सुनील जी मैथ्यू हैं । प्रतियोगिता के दौरान टूर्नामेंट तीन चक्र में खेला जाएगा जिसमे पहला चक्र लीग मैच का होगा, दूसरा चक्र सेमीफाइनल और तीसरा चक्र फाइनल नॉकआउट आधार पर खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खेले जाएंगे । मैचों को विधिवत संपन्न कराने हेतु विशेष रुप से मैच रेफरी आईबीबीएफ की ओर से नियुक्त किए गए हैं ।प्रतियोगिता के मैच हेतु टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पूरी तरह तैयार है । 17 मई, बुधवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त द्वारा किया जाएगा । राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समिति के द्वारा पर्यवेक्षक का आगमन हो चुका है। टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा । चयनकर्ता के रूप में सुनील जी मैथ्यू मुंबई से, वासुदेव बर्मन आसाम से, रितिक दिल्ली से, अरशद हुसैन जेएफसी से और राहुल राज टुडे नामित किए गए हैं । आगामी 20 मई को प्रतियोगिता का समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा । इस प्रतियोगिता में विजेता , उपविजेता , द्वितीय उपविजेता और अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है । जिसके आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ बेहरा , सचिव राजकुमार सिंह बनाए गए हैं । इसके साथ ही आयोजन समिति ने जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता , खेल प्रेमियों, समाज सेवी संगठनों/ संस्थाओं से विशेष अनुरोध किया कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग के लिए आगे आयें । जमशेदपुर के दर्शकों एवं खेल प्रेमियों से विशेष आग्रह किया गया की राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में तथा प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करने के लिए मैच के दौरान अधिक संख्या में आयोजन स्थल पर पहुंचे । अनोखे मैच को देखने, प्रतियोगिता की विशेष जानकारी तथा सहयोग के लिए आयोजन समिति के सचिव राजकुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9308820769 अथवा अध्यक्ष जगन्नाथ बेहरा के मोबाइल नंबर 90 31 35 20 82 पर संपर्क कर सकते हैं। दर्शकों के लिए यह टूर्नामेंट निशुल्क है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष – जगन्नाथ बेहरा, सचिव – राजकुमार सिंह, निदेशक- नरेश कुमार, डब्ल्यू रहमान, चंद्रमणि मोदी, शंभू मुखी डूंगरी, राकेश उरांव, गोमिया सुंडी, उपेन्द्र बांद्रा और प्रेस प्रभारी श्याम शर्मा उपस्थित रहे ।