कर्नाटक की जीत पर राकेश साहू ने पीएम मोदी से मांगा इस्तीफा
जमशेदपुर: शनिवार को कर्नाटक विस चुनाव का परिणाम आया । कर्नाटक में काँग्रेस पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है । कर्नाटक में पीएम मोदी और अमित शाह ने चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन काँग्रेस ने बाजी मार ली । राहुल गांधी ने कर्नाटक के जिस क्षेत्र से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी उसमे पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है । इसलिए काँग्रेस इसे राहुल गांधी की लीडरशिप की जीत मान रही है । जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है । इस विजय पूरे देश में को काँग्रेस अलग -अलग अंदाज से सेलिब्रेट कर रही है । इसी कड़ी में जमशेदपुर में भी काँग्रेस पार्टी ने कहीं जुलूस निकाला तो कहीं मिठाइयाँ बांटीं। इस बीच जमशेदपुर से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव काँग्रेस नेता राकेश साहू ने बयान जारी कर कहा है कि –
कर्नाटक की हार पीएम मोदी की हार है । इसके लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए । आगे कहा कि यह जीत सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी की ही नहीं बल्कि कर्नाटक की जनता की एकता, अखंडता, मोहब्बत और गंगा जमुनी तहज़ीब की जीत है। यह जीत उन देशवासियों की जीत है जो महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। यह जीत भय भूख भ्रष्टाचार की लड़ाई की जीत है। यह जीत अहंकारियों के अहंकार को तोड़ने की जीत है।