अवैध गतिविधियों की शिकायत पर साकची स्थित कांति होटल सह लॉज में की गई औचक छापेमारी
उपायुक्त के इनपुट पर साकची स्थित एक होटल सह लॉज में की गई औचक छापेमारी, एसडीओ धालभूम द्वारा गठित मजिस्ट्रेट की टीम ने की कार्रवाई
जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह स्थित कांति होटल सह लॉज में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के इनपुट पर औचक छापेमारी की गई। एसडीओ धालभूम द्वारा गठित तीन कार्यपालक दण्डाधिकारी की टीम ने साकची थाना पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई किया। लगातार सूचना मिल रही थी कि सम्बंधित होटल सह लॉज में संदिग्ध रूप से युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है। लॉज सह होटल में बने छोटे छोटे कमरों में युवक युवतियों को पाया गया, उनसे पूछताछ की गई और इसके बाद सभी को उनके अभिभावक को सौंपा गया। सम्बन्धित होटल सह लॉज में जिस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही थी उसकी जांच की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई कि होटल सह लॉज संचालक द्वारा आगंतुक रजिस्टर में इंट्री नहीं किया जा रहा था। नगरपालिका द्वारा भी इसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त ने इस मामले में कहा कि होटल सह लॉज के पास रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध गतिविधियों की शिकायत पहले भी की थी, आज फिर इनपुट मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर टीम भेजकर छापेमारी कराया गया। होटल सह लॉज का मालिक फरार है, उसकी पत्नी को कस्टडी में लिया गया है। मामले में दोषियों को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना वैध आईडी प्रूफ के किसी भी विजिटर को ठहरने नहीं दें, जांच के क्रम में ऐसा पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।