बागबेड़ा वार्ड सदस्य द्वारा मानसिक प्रताड़ना के मामले में एसएसपी से शिकायत
जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी निवासी प्रतिमा मुंडा नामक महिला द्वारा एसएसपी ऑफिस में एक लिखित शिकायत दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की वार्ड सदस्य सीमा पांडे द्वारा बीच बाजार में उसे अपमानित किया गया और वॉट्सएप्प पर भी जातिसूचक टिप्पणी किया गया जिसका साक्ष्य भी उसके पास है । इस मामले में प्रतिमा मुंडा ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल को बिरसानगर एससी- एसटी थाने में घटना के दिन ही प्राथमिकी दर्ज कराया जा चुका है । साथ ही उसने बताया कि वार्ड सदस्य सीमा पांडे द्वारा अपने पद का इस्तेमाल कर उसके विरुद्ध झूठा एवं भ्रामक आवेदन एसएसपी को देकर तथा प्रेस मीडिया के माध्यम से बदनाम कर उसे मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है जिससे वह और उसके परिवार के सदस्य घबराए हुए हैं । उनका मांग था कि इस पूरे घटना कि जाँच कर उचित कारवाई किया जाए ।