जगन्नाथपुर : जेटेया पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बरामद हुई चोरी की 2 मोटरसाईकिल
जगन्नाथपुर : जेटेया पुलिस ने गुरुवार की सुबह गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर दुवारसाई चौक से जेटेया की ओर आ रहे एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ धर दबोचा । पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार उक्त सूचना पर सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से मोटरसाईकिल सवार को रोकने पर उसने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा । पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बुधराम सिरका उर्फ मानसिंह सिरका बताया है । पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह मोटरसाईकिल को पिछले महीने बड़बिल (उड़ीसा) में मेला से चोरी कर लाया था । इसके साथ ही एक और चोरी की मोटरसाईकिल अभियुक्त के घर से बरामद किया गया । मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त पर नोवामुण्डी थाना काण्ड सं0-14 / 2020, दिनांक 25.06.2020 धारा 395 / 412 / 414 भादवी के तहत पहले से मामला दर्ज है । चोरी के दोनों मोटरसाईकिल को पुलिस द्वारा जब्त कर एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
बरामदगीः-
1. एक बिना नम्बर प्लेट लाल रंग का होण्डा सीबी साईन मोटरसाईकिल
2. एक लाल/काला रंग का हिरो होण्डा पैसन प्लस मोटरसाईकिल