भारत-इजराइल मित्रता से होगा औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास के नए युग का प्रारंभ
भारत और इजराइल के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत विज्ञान वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा इजराइल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (डीडीआर एंड डी) के बीच औद्योगिक अनुसंधान और विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
सीएसआईआर की महानिदेशक और डीएसआईआर की सचिव डॉ. एन कलाईसेल्वी ने विज्ञान और टेक्नॉलोजी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सीएसआईआर सोसायटी के उपाध्यक्ष को बैठक में शामिल होने तथा सीएसआईआर को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और सीएसआईआर के तकनीकी और अनुसंधान कौशल के प्रदर्शन के साथ एयरोस्पेस, हेल्थ केयर, ऊर्जा में डीडीआरएंडडी इजराइल के साथ किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी। उन्होंने सीएसआईआर के प्राथमिक विषयों को साझा करते हुए उन्होंने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, क्वांटम तथा सेमीकंडक्टरों, सिंथेटिक बॉयोलॉजी जैसे उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में इजराइल के साथ सहयोग को आगे बढाने में डीडीआरएंडडी के हित पर सहमति व्यक्त की।
डीडीआर एंड डी के प्रमुख डॉ. डेनियल गोल्ड ने सीएसआईआर – डीडीआरएंड डी के बीच जारी सहयोग को स्वीकार करते हुए कहा कि यह सहयोग दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि डीडीआर एंड डी न केवल अनुसंधान एंव विकास संगठनों के साथ बल्कि दोनों पक्षों के स्टार्ट-अप तथा कंपनियों, उद्यम पूंजी के साथ भी सहयोग का स्वागत करता है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और फोटोनिक्स इजराइल की शक्ति है और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सीएसआईआर के साथ सहयोग का स्वागत किया, जो बेहतर भविष्य बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
भारत और इजराइल के सफल राजनीतिक संबंधों के तीन दशकों की सफलता पर बल देते हुए भारत में इजराइल के राजदूत श्री नौर गिलोन ने इजराइल और भारत के बीच घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों पर बल दिया जो 2018 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की यात्राओं के बाद एक रणनीतिक साझेदारी में परिणत हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी सहयोग एक और पंख जोड़ेगा और भारत-इजराइल संबंधों के लिए मील का पत्थर होगा।
डॉ. एन कलाईसेल्वी और डॉ. डेनियल गोल्ड ने भारत सरकार के माननीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और सीएसआईआर सोसायटी के उपाध्यक्ष की डॉ. जितेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।