जिले में ESI हॉस्पिटल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मजदूरों के हित में पूर्वी सिंहभूम जिले में एक उन्नत ESI हॉस्पिटल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । इस मौके पर जिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रिंस सिंह ने कहा की पूर्वी सिंहभूम जिले में ESI हॉस्पिटल नहीं है, यहां के मजदूरों को सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में ईएसआई अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है जो कि काफी दूर है और जिससे मजदूरों को इलाज कराने में परेशानी होती है । साथ ही कहा कि हमारे जिला में जितनी भी डिस्पेंसरी है उसे सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और एक मोबाइल डिस्पेंसरी और एंबुलेंस की व्यवस्था हो ताकि दूरदराज के मजदूरों को उसका लाभ मिल सके । देखें वीडियो