कर्मचारियों के सहयोग से ही चलता है महाविद्यालय – डॉ मुकुल खंडेलवाल
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने अपने कर्मचारियों को गुलाब फूल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और फिर प्राचार्या ने कर्मचारियों से गले मिलकर उनका आभार व्यक्त किया । इसके साथ ही सभी कर्मचारियों में अत्यंत खुशी का माहौल बना रहा । डॉ खंडेलवाल ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है और यह उनके महत्व को दर्शाता है क्योंकि दुनिया का कोई भी काम हो मजदूर के बिना संभव नहीं है तथा कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है । साथ ही बताया कि आजादी से पहले मजदूरों का बहुत ही शोषण किया जाता था लेकिन अब मजदूर हित के लिए श्रम कानून बनाया गया है जिससे अब कोई भी उनका शोषण नहीं कर सकता है । वे अपने अधिकारों के लिए न्यायालय की शरण ले सकते हैं । इस अवसर पर डॉ वीणा प्रियदर्शनी ने कहा कि इनका यह अधिकार बहुत कोशिशों के बाद मिला है इसलिए इस दिन मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक है । इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा सिन्हा ने किया । इस अवसर पर कॉलेज के सारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थीं ।