चारधाम तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण श्रीनगर में रुके
उत्तराखंड : केदारनाथ और बद्रीनाथ पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर चारधाम यात्रा को श्रीनगर में रोक दिया गया है। शनिवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर निर्देश जारी किए और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए । श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम हैं और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। श्रीनगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर रवि सैनी ने कहा कि यात्रियों से मौसम के साफ होने पर अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है।
चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम की चेतावनी और नरेंद्र नगर में प्रस्तावित जी-20 बैठक की सुरक्षा के मद्देनजर डीजीपी अशोक कुमार ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्थिति की समीक्षा की और संबंधित जिलों के प्रभारियों को निर्देश जारी किए । साथ ही निर्देश दिया कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से यात्रा मार्गों पर स्थित सभी चेक प्वाइंट पर मौसम की जानकारी दी जाए ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो ।