स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : हिंदू-मुस्लिम एकता मंच जमशेदपुर एवं झारखंड क्रांति सेना द्वारा जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया । उनका कहना था कि झारखंड के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था जिसके 6 दिन बीत जाने के बाद भी साइबर थाना एवं जिला प्रशासन के द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया । वीडियो के मामले में क्या सच है और कौन दोषी है जब तक जांच रिपोर्ट जनता के सामने नहीं आ जाती है तब तक के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता को उनके पद से इस्तीफा दिलाया जाए ताकि अनुसंधानकर्ता को सही जांच रिपोर्ट सौंपने एवं कानूनी कार्रवाई करने में कोई दिक्कत ना हो और फिर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य मंत्री के विषय पर सही एवं उचित निर्णय लिया जाए । साथ ही कहा कि घटना का अनुसंधान झारखंड के किसी रिटायर्ड जज, पूर्व डीजीपी, पूर्व आईजी या पूर्व आईएएस अधिकारी के द्वारा कराया जाए । इसके साथ ही कुछ दिनों पहले शास्त्री नगर में हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए एवं निर्दोष लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जेल से रिहा किया जाए जिससे कानून व्यवस्था एवं न्याय प्रणाली पर आम जनता का विश्वास सदैव बना रहे ।