30 अप्रैल को राँची में पूर्व सैनिकों का मैराथन मीटिंग..राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
- यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड के बैनर तले होगा कार्यक्रम
- राज्य समिति का गठन एवं सभी जिलों में डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर का होगा घोषणा
- मीटिंग के बाद राज्य समिति द्वारा राज्यपाल को सौपा जाएगा एक संयुक्त ज्ञापन
जमशेदपुर : आज भुइयाडीह स्थित प्रीतम पार्क में यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में यह तय हुआ की आगामी 30 अप्रैल रविवार को राँची हरमू रोड स्थित “श्री दिगम्बर जैन भवन” में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक, झारखण्ड के चौबीसों जिलों के प्रतिनिधियों का मैराथन मीटिंग रखा जाएगा । इस मीटिंग को राष्ट्रीय चेयरमैन वेटरन वीर बहादुर सिंह सम्बोधित करेंगे। पूर्व सैनिकों के कल्यानार्थ सरकार एवं न्यायालय से की गई विभिन्न प्रयासों की जानकारी झारखण्ड के पूर्व सैनिकों को दी जाएगी। साथ ही इस महत्वपूर्ण मीटिंग में राज्य समिति का गठन एवं सभी जिलों में डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर का घोषणा किया जाएगा। इस मीटिंग की जानकारी देते हुए यूनाइटेड फ्रंट के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, राँची से वेटरन अनिरुद्ध सिंह, मुकेश कुमार, आभास नाथ, ओमप्रकाश समीर रक्षित ने सभी जिलों के संस्थाओं के प्रितिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में इस मैराथन मीटिंग में शामिल होकर सफल बनाने का आव्हान किया है। मीटिंग के पूर्व या मीटिंग के बाद राज्य समिति के द्वारा एक संयुक्त ज्ञापन भी राज्यपाल महोदय को सौंपा जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिला के पुर्व सैनिकों की टोली जुबली पार्क गेट (डी सी ऑफिस) के पास से सुबह 7 बजे बस द्वारा रांची के लिए प्रस्थान करेगी।
बता दें कि यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड” भारतीय सेना के तीनों अंगों से सेवानिवृत ऑनरी कमीशन ऑफिसर्स, जूनियर कमीशन ऑफिसर्स एवं जवानों की नव निर्मित संस्था है जो “वन रैंक वन पेंशन” की विसंगतियों, “समान मिलिट्री सर्विस पे” एवं पूर्व सैनिकों की ज्वलंत समस्यों के समाधान के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर एक देश-व्यापी आंदोलन, संवैधानिक तरीके से कर रही, “नेशनल यूनाइटेड फ्रंट” का एक अंग है।
विगत 12 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर गौरव-सेनानियों द्वारा शांतिपूर्ण धरना लगातार चल रहा है। 12 मार्च को पूरे देश से आये सैकड़ों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने “नेशनल यूनाइटेड फ्रंट” का गठन किया और वेटरन वीर बहादुर सिंह को चेयरमैन बनाया गया। इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम निवासी सुशील कुमार सिंह को “यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड” का प्रदेश को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। इसी राज्य स्तरीय संगठन के बैनर तले, आगामी 30 अप्रैल का कार्याक्र्म होना है ।
आज के मीटिंग में मुख्य रूप से वॉइस ऑफ एक्स सर्विसमैन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश कुमार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के जिला संयोजक राजीव रंजन जिला मंत्री दिनेश सिंह अशोक श्रीवास्तव उपेंद्र प्रसाद सिंह मिथिलेश सिंह ब्रजकिशोर सिंह सतनाम सिंह भोला सिंह कुंदन सिंह प्रमोद कुमार राजेश कुमार गणेश राव विजय त्रिपाठी रवि कुमार शिवशंकर चक्रवर्ती शेख अनवर अनिल झा शामिल हुए।