कुछ दिनों बाद रेडियो पर ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह कुछ दिनों बाद रेडियो पर ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी को संबोधित करेंगे । उन्होने कहा कि ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव, रेडियो के माध्यम से ही संभव हुआ। इसके जरिए मैं देशवासियों की ताकत और सामूहिक कर्तव्य की शक्ति से जुड़ा हूं।