मजदूर दिवस पर देश भर में गूंजेगा मजदूरों का दर्द, दिखेगी देश भक्ति
-
शहर के गरीब मजदूरों ने किया वीडियो एलबम ‘मजदूर’ का पोस्टर लॉन्च
-
झारखंड- बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी है आवाज
जमशेदपुर : आगामी मजदूर दिवस (1 मई) को लेकर शहर के कलाकारों द्वारा एक वीडियो एलबम ‘मजदूर’ का निर्माण किया गया है जिसके पोस्टर का लॉन्च जुबली पार्क में गरीब मजदूरों ने इस एलबम के कलाकारों के साथ मिलकर की | इस वीडियो का गाना सामाजिक मुद्दों व देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा पर गायक अजीत अमन द्वारा गाया है | इस मौके पर गायक अजीत अमन ने बताया कि वीडियो में मजदूरों का दर्द, देशभक्ति, मजबूरी एवं लाचारी को दिखाया गया हैं और इस एलबम के लिरिक्स भी मजदूरों में देश भक्ति की जोश भर देने वाला है | साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम समाजिक विषयों पर जागरूकता लाने के लिए अनेकों वीडियो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है | निर्देशक मनोज पांडे और अमित राज ने बताया कि वीडियो में एक शॉर्ट मूवीज की तरह एक कहानी होगी और इस एलबम निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है| इसे मजदूर दिवस पर रिलीज किया जायेगा |
- शहर के शिक्षक एवं इंजीनियर के सहयोग से किया वीडियो का निर्माण
“मजदूर” वीडियो एलबम के निर्माण में शहर के जाने माने साइंस शिक्षक आलोक राज सिंह व जमशेदपुर से सबंध रखने वाले बंगलौर के नेहिश सौफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | शहर के रहने वाले दोनों ही शिक्षक एवं इंजीनियर ने निर्माता कलाकारों की मदद के लिए हमेशा साथ दिए | शिक्षक आलोक राज सिंह ने बताया कि कलाकार अपनी कला के माध्यम से हर वर्ग के लोगों की जिंदगीं के उतार चढ़ाव को सम्मानपूर्वक दिखाते है | साथ ही कहा कि “मजदूर” वीडियो भी समाजिक विषय पर बना है|
एलबम में काम करने वाले कलाकार-
निर्माता – शिक्षक आलोक राज सिंह, अवनीश श्रीवास्तव
गायक -अजीत अमन
निर्देशक- मनोज पांडे, अमित राज
गीत – हरिदर्शन सिंह
स्टोरी – अमित तिवारी
आर्टिस्ट – पल्लवी कौर, देव, बबलू कायवर्तो
डीओपी – सत्यम तिवारी
प्रोडक्शन – शिन्टू यादव
इस अवसर पर गायक अजीत अमन, निर्देशक मनोज पांडे, अमित राज, पल्लवी कौर, हरिदर्शन सिंह, सत्यम तिवारी, देव, शिन्टू यादव समेत अन्य मजदूर शामिल थे|