काशीडीह हाई स्कूल में किया गया ‘नो बैग डे’ कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर : काशीडीह हाई स्कूल में अंग्रेजी विभाग द्वारा नो बैग डे कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी की शिक्षिकाओं के नेतृत्व में लगभग 550 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही मनोरंजक तरीके से किया । इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चे काफी उत्साहित थे और साथ ही बच्चों ने अपने रोल मॉडल के रूप में तैयार हो सराहनीय प्रदर्शन भी किया । विद्यार्थियों को पहेली, फन गेम, स्टोरी टेलिंग के भाषा की बारीकियाॅं बताई गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा की वोकैब्युलरी, उच्चारण एवं भाषा का सही प्रयोग को सिखाना था। अंग्रेजी विभाग की एच.ओ.डी. टीचर मनाली कार्यक्रम की मुख्य संचालक थीं । इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ, सह प्राचार्य श्री राकेश पाण्डेय, को-आॉर्डिनेटर श्रीमती रीता मिश्रा, शिक्षिका नेहा, रुपाली, श्रेया, सुलक्षना, एवं पूजा एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे ।