उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में उमड़ी भीड़, 56 लोगों ने रखी अपनी समस्यायें, समाधान को लेकर किया गया आश्वस्त
जमशेदपुर : उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए । उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर स्थापना उपसमाहर्ता श्री अभिषेक कुमार ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया । जनता दरबार में आए लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। साथ ही जनता दरबार के दौरान कई लोगों ने ज्ञापन सौंपा । धातकीडीह के नौशाद अहमद ने फ्लैट खरीदीरी में फ्रॉड, बैजंती हांसदा ने 10वीं की मार्कशीट में पिता के नाम में सुधार, नीतु सिंह ने जलसहिया के भुगतान संबंधी, बड़ाबांकी के ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर का दुकान दूर होने की शिकायत, बागुनहातु की सविता देवी ने मौत की धमकी, अरशद खान ने बच्चे के इलाज में मदद, जेएनएसी क्षेत्र में अवैध निर्माण, कन्यादान योजना का भुगतान नहीं होने, कोरोना काल में किए गए कार्य का भुगतान, लैंड डिमार्केशन कैंसिलेशन, मंसूर आलम ने दुकान का आवंटन, वास्तु विहार बिरसानगर की नमिता सिंह ने पेयजल कनेक्शन को डिस्कनेक्ट किए जाने, दलपति से पंचयात सचिव में प्रमोशन, घरेलू विवाद तथा अन्य आवेदन आए।