विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए बांटे गए 100 पौधें
जमशेदपुर : मंगलवार को विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर कि ओर से 100 पौधे का निशुल्क वितरण किया गया । इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलाया गया । कहा गया कि हर व्यक्ति को पेड़-पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करते हुए एवं प्राकृतिक को भगवान मानकर इसका संरक्षण करना होगा । जिस तरह अस्वस्थ मनुष्य के जान बचाने के लिए खून एवं प्लेटलेट की जरूरत पड़ती है उसी तरह प्राकृतिक को बचाने के लिए पेड़-पौधों की जरूरत है । प्राकृतिक का संतुलन जब बिगड़ जाता है तो उसको संतुलित करने के लिए प्लेटलेट एवं खून रूपी पौधों का रोपण बहुत ही आवश्यक हो जाता है इसलिए प्रकृति को बचाने के लिए एवं स्वस्थ रहने रखने के लिए पौधा लगाना जरूरी है।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 50 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है। आनंद मार्ग के सुनील आनंद बताते हैं कि आनंद मार्ग का कहना है कि जब तक हम पेड़ पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य -मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है । नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं । हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव हैं । इस नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार करें । मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है। इस विचार को आदिवासी समाज स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं । हम लोगों को इन लोगों के बीच सहयोग की आवश्यकता है । आनंद मार्ग हमेशा पर्यावरण के उद्देश्य से आदिवासी समाज के बीच मिलकर काम कर रहा है । पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखने के लिए आनंद मार्ग की ओर से बांटे गए हर तरह के पौधे ।